नादौन जाएं…पर गाड़ी कहां लगाएं

By: Oct 6th, 2017 12:10 am

newsनादौन —  नादौन में पार्किंग के लिए कोई भी उचित स्थान न होने से लोगों को मजबूर होकर अपने वाहनों को सड़क किनारे खडे़ करना पड़ता है। सड़क के किनारे खडे़ इन वाहनों की वजह से नादौन बस स्टैंड से ब्यास पुल तक कई दुर्घटनाएं भी हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से आजतक लोगों के लिए पार्किंग हेतु कोई भी उचित स्थान उपलब्ध नहीं करवाया गया है। इस बात की चिंता व्यक्त करते हुए स्थानीय लोगों संदीप कुमार, शौकी राणा, सुनील राणा, दिनेश चौधरी, अजय शर्मा, मनोज शर्मा, संजीव कश्यप, तनुज मैहरा, विनय कुमार, आशीष मेहरा, दीपक कुमार आदि का कहना है कि नदौन बस स्टैंड के नजदीक कहीं भी पार्किंग सुविधा न होने के कारण स्थानीय लोगों व अन्य स्थानों से नादौन बाजार को आने वाले लोगों को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या से निपटने के लिए पुलिस सड़क किनारे खडे़ इन बेतरतीब वाहनों के चालान काट कर कार्रवाई भी करती है, परंतु उचित पार्किंग स्थल न होने के कारण ऐसे वाहनों चालकों को यह खामियाजा भुगतना पड़ता है। गौर हो कि नादौन शहर में बस स्टैंड के साथ खरीड़ी मैदान में पार्किंग स्थल बनाने के लिए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल द्वारा उक्त जगह पर शिलान्यास किया गया था, लेकिन उसके बाद यह योजना फाइलों में सिमट कर रह गई है। इस काम के बंद होने से भी नादौन क्षेत्र के लोगों में भारी रोष है। लोगों ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मांग की है कि शीघ्र ही इस कार्य को शुरू करवाया जाए और शहर में पार्किंग के लिए शीघ्र ही कोई प्रावधान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App