नामांकन के लिए 23 अक्तूबर तक का समय

सोलन – प्रदेश के साथ-साथ आज सोलन जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी गई है। चुनाव की अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन करने की प्रक्रिया भी आरंभ हो गई है। यह जानकारी आज यहां जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कंवर ने दी। उन्होंने कहा कि 50-अर्की, 51-नालागढ़, 52-दून, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्रों के लिए संबंधित निर्वाचन अधिकारियों द्वारा निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। सभी विधानसभा क्षेत्रों में 23 अक्तूबर तक प्रातः 11 से सायं तीन बजे के मध्य नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन उपमंडलाधिकारी कार्यालय अर्की, 51-नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन उपमंडलाधिकारी कार्यालय नालागढ़, 52-दून विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन तहसील कार्यालय बद्दी, 53-सोलन (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन उपमंडलाधिकारी कार्यालय सोलन तथा 54-कसौली (अनुसूचित जाति) विधानसभा क्षेत्र के लिए नामांकन तहसील कार्यालय कसौली में निर्धारित समयावधि के दौरान किए जा सकेंगे। सार्वजनिक अवकाश के दिन नामांकन नहीं होगा। राकेश कंवर ने कहा कि नामांकन उपयुक्त प्रपत्र पर निर्वाचन अधिकारी के समक्ष किया जाना चाहिए। नामांकन प्रपत्र नामांकन के लिए निर्धारित स्थानों पर उपलब्ध होंगे। नामांकनों की छंटनी 24 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे से की जाएगी।