नालागढ़ नगर ने जीता कबड्डी का खिताब

कंडाघाट – कंडाघाट के साधु पुल स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित दो दिवसीय दुर्गा मेला बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। मेले के समापन अवसर पर वीर विक्रम सैन दयोथल स्टेट जून्नगा के राजा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।  रवि मेहता समाज सेवक इस अवसर पर विशेष रूप से उपस्थित थे। मुख्यातिथि के मेले में पहुंचने पर मेला कमेटी के सदस्यों ने प्रधान पवन ठाकुर की अगवाई में भव्य स्वागत किया। दो दिनों तक चले इस मेले में आयोजित जूनियर लड़कों की कबड्डी का फाइनल मैच नालागढ़ नगर व मोगली इलेवन कोटी की टीम के मध्य खेला गया, जिसमें नालागढ़ नगर की टीम ने  मोगली इलेवन कोटी टीम को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। वहीं सीनियर लड़कों की टीम का फाइनल मैच कोटी- बी व नालागढ़ की टीम के मध्य खेला गया। जिसमें कोटी-बी ने नालागढ़ की टीम को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। वहीं सीनियर लड़कियों का फाइनल मैच कलहोग व सोलन के मध्य खेला गया, इसमें कलहोग की लड़कियों की टीम ने सोलन की टीम को हराकर फाइनल मैच अपने नाम किया। मेला कमेटी द्वारा जूनियर टीम मे रहे विजेता को नकद 3100 रुपए व उपविजेता को 2000 जबकि सीनियर लड़कों की टीम मे रहे विजेता टीम को 23 हजार रुपए व उपविजेता रहे टीम को 18 हजार रुपए सीनियर लड़कियों की विजेता रही टीम को छह हजार रुपए दिए गए। जबकि उपविजेता रही टीम को पांच हजार रुपए सहित ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।