निगम की 42 सीटर बस में 93 यात्री

संगड़ाह— उपमंडल संगड़ाह में बसों की कमी के चलते यूं तो आए दिन सभी निजी व सरकारी बसों में सामान्य से दोगुना यात्री देखे जाना आम बात हैए मगर प्रातः नौ से 10 बजे के बीच संगड़ाह पहुंचने वाली निगम की बसों में दो गुना से भी अधिक यात्री आए दिन देखे जाते हैं। मंगलवार प्रातः 10 बजे से पूर्व संगड़ाह पहुंचने वाली निगम की देवना.थनगा बस में 93 से अधिक यात्री थे। उक्त बस के संगड़ाह पहुंचने तक जहां जहां 93 यात्रियों के टिकट बने थेए वहीं बस पास व आई कार्ड वाले आधा दर्जन यात्री इससे अलग थे। यात्रियों की ज्यादा संख्या होने व सभी को अंदर ही एडजस्ट करने के चलते बस करीब सात मिनट लेट भी हुई। देवना-थनगा बस के परिचालक ने बस के संगड़ाह पहुंचने तक 93 यात्रियों के टिकट बनने की पुष्टि करते हुए बताया किए कुछ यात्री बस पास व आई कार्ड वाले भी थे। छुट्टी के दिन के अलावा उक्त बस में आए दिन 70 से अधिक यात्री देखे जाते हैं। गौरतलब है किए विकास खंड संगड़ाह की 41 पंचायतों की 72 हजार की आबादी के लिए परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब बसे मौजूद है तथा क्षेत्र में निजी बसों की संख्या भी इसके आस पास ही है। विकास खंड संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले 235 सरकारी विद्यालयों व 15 निजी विद्यालयों में पढ़ने वाले 20 हजार के करीब स्कूली छात्रों में से जहां अधिकतर को समय पर बसें उपलब्ध नहीं होती,वहीं सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 90 फीसदी के करीब छात्रों को प्रदेश सरकार की मुफ्त बस यात्रा का लाभ नहीं मिल पा रहा है। संगड़ाह में लोकल बस को सुबह व शाम आस.पास के गांव तक छात्रों की सुविधा के अनुसार चलाए जाने को लेकर गत 22 व 23 अगस्त को स्थानीय महाविद्यालय के छात्र निगम व सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन भी कर चुके हैं। आरटीओ नाहन सुशील शर्मा के अनुसार एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा करीब एक वर्ष पूर्व भेजी गई क्षेत्र में नए निजी बस रूट चलाने की प्रपोजल सहित उपायुक्त सिरमौर की अध्यक्षता वाली कमेटी द्वारा जिला मे 23 नए रूट स्वीकृत किए जाने संबंधी प्रस्ताव विभाग को भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि 23 में से जिला में 15 नए रूट स्वीकृत हो चुके हैं तथा संगड़ाह उपमंडल में फिलहाल कोई नया रूट स्वीकृत होना शेष है।