नुरपूर के अंकू महाजन ने जीता सलूणी दंगल

By: Oct 6th, 2017 12:07 am

छिंज में जिला भाजपा प्रधान ने दर्ज करवाई बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति

newsसलूणी-  उपमंडल मुख्यालय में गुरुवार को एक दिवसीय लखदाता छिंज मेला धूमधाम से मनाया गया। छिंज मेले के दौरान आयोजित कुश्ती की बड़ी माली के मुकाबले में नुरपूर के अंकू ने अजनाला के गोपी को हराया। छोटी माली के मुकाबले में बघेईगढ़ के रमेश ने दिल्ली के अनुज को पटखनी दी। बड़ी माली के विजेता को 31 हजार और छोटी माली के विजेता को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। छिंज मेले के शुभारंभ मौके पर जिला भाजपा प्रधान डीएस ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। मेला कमेटी के प्रधान लेखराज ने मुख्यातिथि को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्यातिथि ने छिंज मेला कमेटी को 31 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। डीएस ठाकुर ने कहा कि हमारे प्रदेश के मेले पूरे देश में अलग पहचान रखते हैं। उन्होंने कहा कि मेले मिलन का प्रतीक  हैं और अपनी लोक संस्कृति धरोहर को संजोए रखना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि मेले आपसी भाईचारे को बढ़ाने का काम भी करते है।  इससे पूर्व लोक निर्माण विश्राम गृह परिसर से मेला कमेटी के अध्यक्ष लेख राज ने मुख्यातिथि को मेला स्थल तक ढोल नगाड़ों के बीच पहुंचाया। मुख्यातिथि ने लखदाता मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत रिबन काटकर कुश्ती के मुकाबलों का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर जिला भाजपा उपाध्यक्ष खेमराज, ग्राम पंचायत सुंडला प्रधान कमला ठाकुर, सेरी पंचायत प्रधान सविता, सिमनी प्रधान मनोहर लाल, विजय ठाकुर, मदन कुमार, अशरफ मागरा, अख्तर मागरा, सुभाष शर्मा, देस राज बंसत व केहर सिंह सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App