नूरपुर-इंदौरा में सिक्योरिटी टाइट

नूरपुर —  उपमंडल नूरपुर व इंदौरा में चुनावों में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है और सीमांत क्षेत्र में पुलिस की गश्त बढ़ा दी है। डीएसपी नूरपुर मेघनाथ चौहान ने बताया कि चुनावों में कानून व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए पुलिस हर आने-जाने वाले वाहनों की चैकिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि पंजाब राज्य के साथ लगती सीमा में पुलिस की तीन रिजर्व बटालियन लगाई हैं, जो कि दिन-रात पैट्रोलिंग कर रही है। उन्होंने बताया कि यह पैट्रोलिंग मीलवां से चक्की ब्रिज, चक्की ब्रिज से भदरोआ व भदरोआ से सुल्याली क्षेत्र तक की जा रही है। क्षेत्र में विभिन्न स्थानों पर 12 नाके लगाए गए हैं। डीएसपी ने लोगों से अपील की है कि जिनके पास लाइसेंसी हथियार हैं वे अपने संबंधित थानों में जमा करवा दें।