नेफ्रोप्लस डायलिसिस के लिए करेगा प्रोत्साहित

जालंधर —  भारत के डायलिसिस डिलीवरी नेटवर्क में अग्रणी नेफरोप्लस ने सोमवार को नियमित  रूप से डायलिसिस करवा रहे लोगों के पहले बाइक अभियान का शुभारंभ किया। नेफ्रोप्लस के संस्थापक और सीईओ विक्रम वुपला ने सोमवार को यहां बताया कि बाइक अभियान का मुख्य उदेश्य लोगों को डायलिसिस के प्रति प्रोत्साहित करने का प्रयास करना है कि वे सामान्य रूप से  अपना  जीवन यापन कर सकते हैं, वे अपना  काम कर सकते  हैं, यात्रा कर सकते हैं और सभी तरह के मनोरंजक कार्यों में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने के लिए शुरू किए गए अभियान में आठ बाइकर्स होंगे, जो आठ शहरों में 400 किलोमीटर का सफर तय करेंगे और डायलिसिस समुदाय में नेफ्रोप्लस  के संदेश को सभी तक और स्पष्ट रूप से प्रसारित  करेंगे। श्री वुपला ने बताया कि यह आयोजन 29 अक्तूबर, 2017 को नई दिल्ली के तेरागराज स्पोट्र््स कॉम्प्लेक्स में होने वाले विश्व के एकमात्र डायलिसिस ओलंपियाड के दूसरे संस्करण के लिए होगा। यह अभियान अमृतसर, लुधियाना, खन्ना, अंबाला, कुरुक्षेत्र, पानीपत, और सोनीपत के क्षेत्रों को कवर करते हुए दिल्ली संपन्न होगा।