नेशनल रैफरी बने बिलासपुर के डीपीई

घुमारवीं— राजस्थान के नवाई में नेशनल खो-खो खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन खेलों में बिलासपुर जिला के गांव बरठीं से संबंध रखने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला अमरपुर में कार्यरत डीपीई पवन शर्मा को बतौर रैफरी कार्यरत किया गया। स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पवन शर्मा अकेले रैफरी चयनित हुए थे। उनके नेशनल खो-खो स्पर्धा में ब्यायज एंड गर्ल्ज टीमों के फाइनल मैच में रैफरी की भूमिका निभाने से स्कूली बच्चों, स्टाफ तथा एसएमसी में खुशी का माहौल है। पवन शर्मा खेलकूद प्रतियोगिता में हिमाचल टीम के साथ मैनेजर के रूप में भी मौजूद हैं। उन्होंने प्रतियोगिता में करीब 12 मैचों में रैफरी की भूमिका निभाई। प्रतियोगिता में लड़कों व लड़कियों की टीम के फाइनल मुकाबले भी पवन शर्मा द्वारा ही करवाए गए। इसमें लड़कियों की टीम का फाइनल मुकाबला राजस्थान व महाराष्ट्र तथा लड़कों की टीम का फाइनल मुकाबला हरियाणा व राजस्थान के बीच खेला गया। डीपीई पवन की इस उपलब्धि पर अमरपुर पाठशाला के प्रधानाचार्य आरके शर्मा व एसएमसी प्रधान बिट्टू धर्माणी सहित स्टाफ व बच्चों ने खुशी जताई है।