नैनाटिक्कर में जला यूको बैंक

By: Oct 28th, 2017 12:40 am

सुबह सफाई के लिए पहुंची कर्मी के शटर उठाते ही उठे धुएं के गुब्बार, फर्नीचर-कम्प्यूटर राख

नैनाटिक्कर – यूको बैंक शाखा नैनाटिक्कर की बिल्डिंग में शुक्रवार सुबह आग लगने से बैंक का फर्नीचर, कम्प्यूटर तथा सारे कैबिन एवं सिलिंग जलकर राख हो गया। शुक्रवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे बैंक की सफाई कर्मचारी मीरा देवी ने जैसे ही बैंक का शटर उठाया, तो धुएं का गुब्बार एकदम से बाहर निकला तथा देखते ही देखते कुछेक मिनटों में सारे बैंक परिसर को आग की लपटों ने आगोश में ले लिया। स्थानीय युवकों ने चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए पानी की बाल्टियों के साथ थोड़ी ही देर में आग बुझा दी, मगर तब तक काफी कुछ जलकर राख हो चुका था। बैंक कर्मी के अनुसार जब वह आई तो बैंक शटर के ताले खुले हुए थे। कई बार बैंक प्रबंधक सुबह बैंक में आफिस कार्य भी निपटाते थे, इसलिए सफाई कर्मचारी ने खुले शटर पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया, जबकि मौके पर पहुंची पुलिस और लोगों के अनुसार यह कृत्य किसी शरारती तत्त्व का भी हो सकता है, जो चोरी की नियत से घुसे हों। बैंक परिसर के साथ ही तहसीलदार भू-व्यवस्था का कार्यालय भी है। उन्होंने भी आनन-फानन में अपने सारे राजस्व रिकार्ड को सुरक्षित निकाल लिया था, क्योंकि बैंक परिसर में चाय इत्यादि बनाने के लिए रखे गए दो गैस सिलेंडर अगर फट जाते, तो नुकसान कहीं ज्यादा हो सकता था। थाना प्रभारी पच्छाद बीरू अहमद ने बताया कि बैंक स्ट्रांग रूम सुरक्षित है तथा शरारती तत्त्वों द्वारा की गई कार्रवाई से इनकार नहीं किया जा सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App