पटाखों की बिक्री को स्थान तय

भावानगर – उपमंडल प्रशासन द्वारा दीपावली के उपलक्ष्य में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। एसडीएम भावानगर सुरेंद्र मोहन ही अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन कर निचार उपमंडल के सभी प्रमुख स्थानों में पटाखा बिक्री के लिए स्थानों का चयन किया गया। उन्होंने कहा कि चयनित स्थानों के बजाय अन्य स्थानों पर पटाखों की बिक्री करने वालों के खिलाफ  कड़ी कार्रवाई की जाएगी पटाखों की बिक्री के लिए लाइसेंस का होना आवश्यक है। भावानगर में एसडीएम कार्यालय के समीप मोड़ से लेकर शुलभ शौचालय तक, टापरी में सब्जी मंडी मैदान, निचार में एनएमसीएस के पुराने स्टोर भवन से एनएमसीएस के नए स्टोर भवन तक, निगुलसरी में एनएच-पांच  किनारे पटवार खाना से वैटरिनरी डिस्पेंसरी मोड़ तक, चौरा में रूपी रज्जू मार्ग मोड़ से बस स्टॉप से 50 मीटर पहले तक, कटगांव में सड़क के किनारे एचपीएसईबीएल कालोनी के पीछे से वांगतू की ओर व काफनू में संजय जलविद्युत परियोजना के बांध स्थल के समीप स्थान में ही पटाखे बेचे जा सकेंगे। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि पटाखे जलाते हुए सावधानी बरतें, जिससे आगजनी व अप्रिय घटना से बचा जा सके साथ ही विक्रेता भी अपनी दुकान में पानी व रेत से भरी बाल्टी रखना सुनिश्चित करें।