पर्यावरण पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता

दयानंद पब्लिक स्कूल में सलोनी और अटान ने झटका पहला स्थान

शिमला — सेजिज संस्था की ओर से बुधवार को दयानंद पब्लिक स्कूल में अंतरविद्यालय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता प्रकृति और पर्यावरण पर आधारित रही। इस प्रतियोगिता में शिमला शहर के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया और बेहतर प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में ऑकलैंड हाउस स्कूल, शिमला पब्लिक स्कूल शिमला, मोनाल पब्लिक स्कूल, लॉरेंट पब्लिक स्कूल सहित दयानंद पब्लिक स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों को पर्यावरण के प्रति सजग व जागरूक बनाना। कार्यक्रम का आरंभ सेजइज के संस्थापक श्रीनिवास जोशी के प्रेरणादायी व जागरूक वकतंव्य द्वारा किया गया। उन्होंने प्रदूषण व बचाव पर छात्रों को दिशा-निर्देश दिए। इस प्रतियोगिता में दर्शकों की भूमिका विद्यालय में सातवीं के विद्यार्थियों ने अदा की। मंच का संचालन पद्मनी द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में दयानंद पब्लिक स्कूल शिमला के प्रतिभागी सलोनी व अटान पहले स्थान पर और शिमला पब्लिक स्कूल के प्रतिभागी विवेक व अंश विजेता रहे। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की समाप्ति पर सेजइज के अध्यक्ष कंरुकरे ने प्रतियोगिता को संबोधित किया व पुरस्कार वितरण किया। अंत में प्रधानाचार्य अनुपम ने सेजइज संस्था की ओर से उपस्थित आयोजक का धन्यवाद किया व उनके सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। उन्होंने विजेता टीम को बधाई दी व प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।