पांवटा में 300 नन्हे वैज्ञानिक जुटे

पांवटा साहिब— पांवटा साहिब में जिला के विभिन्न स्कूलों से 300 नन्हे वैज्ञानिक पहुंच गए हैं। अब अगले तीन दिनों तक यह अपने मॉडल और अन्य गतिविधियों से अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाएंगे। पांवटा साहिब के राजकीय उच्च विद्यालय किशनपुरा मे 25वां जिला स्तरीय बाल विज्ञान सम्मेलन शुरू हो गया है। इस सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत कर किया। उनके साथ विशेष अतिथि के तौर पर शिक्षा उपनिदेशक उच्च सुधाकर शर्मा व डीएसपी पांवटा प्रमोद चौहान भी मौजूद रहे। स्कूल मे पहुंचने पर जिला प्रयवेक्षिका शालू परमार समैत विज्ञानाध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, जिलाध्यक्ष मोहन लाल शर्मा समेत स्कूल की मुख्य अध्यापिका अंजु सूरी आदि विज्ञानाध्यापकों ने मुख्यातिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद मुख्यातिथि ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर सम्मेलन का विधिवत शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यातिथि ने बच्चों के मॉडल का भी निरीक्षण किया और नन्हे वैज्ञानिकों के प्रयास की सराहना की। जिला प्रयवेक्षिका ने बताया कि इस तीन दिवसीय जिला स्तरीय सम्मेलन मे 54 स्कूलों से 300 बच्चे पहुंचे हैं। उनके साथ 100 अध्यापक भी आए हैं। उन्होंने बताया कि इस दौरान छह प्रतियोगिताएं आयोजित होगी, जिसमें प्रश्नोत्तरी, एक्टिविटी कॉर्नर, मेथ ओलंपियाड, मॉडल, वैज्ञानिक स्किट तथा वैज्ञानिक सर्वे रिपोर्ट शामिल है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश विज्ञानाध्यापक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय शर्मा, आयुब खान, दीपक जिंदल, मनीष ठाकुर, रणवीर सिंह और आषा शर्मा आदि भी मौजूद रहे।