पार्टी के खाते में मीटिंग का खर्चा

शिमला —  रिटर्निंग अधिकारी चौपाल, विधानसभा क्षेत्र, अनिल चौहान ने कहा कि विधानसभा निर्वाचन-2017 के मद्देनजर चौपाल विधानसभा क्षेत्र में एक उड़नदस्ता एवं दो स्थायी निगरानी दल तैनात किए गए हैं। निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार अवैध सामग्री, कैश, शराब इत्यादि के आवागमन पर पूरी नजर रखी जा रही है। इस संदर्भ में स्थायी निगरानी दल-1 जो तहसीलदार चौपाल माया राम शर्मा की अगवाई में कार्य कर रहा है, ने 17 अक्तूबर, 2017 को प्रातः नौ बजे अवैध लकडि़यों से भरा वाहन पकड़ा, जिसमें गैर कानूनी रूप से 21 देवदार के स्लीपर पाए गए। दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना चौपाल में एफआईआर दर्ज की गई है तथा लकड़ी जब्त की गई। 18 अक्तूबर को एक राजनीतिक पार्टी द्वारा नेरवा में जन कार्यक्रम के लिए भी ब्लॉक पार्टी अध्यक्ष को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि इस कार्यक्रम की अनुमति एवं सूचना नहीं दी गई थी और न ही लाउड स्पीकर लगाने एवं प्रचार वाहनों इत्यादि की अनुमति ली गई। अनिल चौहान ने बताया कि इस पब्लिक मीटिंग में किए गए खर्च को पार्टी के खाते में डाला जाएगा एवं रिपोर्ट जिला निर्वाचन अधिकारी शिमला को भेज दी गई है।