पालमपुर में पहली बार नारी शक्ति चुनावी मैदान में

पालमपुर— नए इतिहास की शुरुआत करते हुए भाजपा ने पालमपुर से एक महिला को चुनाव मैदान में उतार दिया है। यह पालमपुर के इतिहास का पहला अवसर है, जब किसी बड़े राजनीतिक दल ने नारी शक्ति पर भरोसा जताया है। भाजपा ने प्रदेश महिला मोर्चा की अध्यक्ष इंदू गोस्वामी को पालमपुर से टिकट देकर एक नया प्रयोग करने का प्रयास किया है। भाजपा की लिस्ट जारी होने से यह साफ हो गया है कि आलाकमान ने सांसद शांता कुमार की पहली पसंद पूर्व विधायक प्रवीण कुमार की दावेदारी को ठुकरा दिया है। देखना यह भी होगा कि अब शांता कुमार का क्या रुख रहता है, क्योंकि बुधवार सुबह ही केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा से हुई मुलाकात के दौरान भी शांता कुमार द्वारा प्रवीण को ही टिकट दिए जाने की पैरवी करने की सूचना मिली थी। गौर रहे कि इंदू गोस्वामी को पालमपुर से भाजपा उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चाएं कुछ दिनों से गरमा रही थी। इस बात से पूर्व विधायक प्रवीण कुमार के समर्थक रोष में थे । बुधवार को पालमपुर मंडल भाजपा अध्यक्ष संजीव सोनी की अगवाई में पदाधिकारियों और साथ लगती कुछ पंचायतों के भाजपा समर्थित प्रधानों ने उम्मीदवार को लेकर पार्टी आलाकमान के हर फैसले को स्वीकार करने को भाजपा उम्मीदवार को पूरा सहयोग देने की बात कहकर अपना रुख साफ  कर दिया था।