पैरा वैटरिनरी कर्मियों ने जानी आधुनिक तकनीक

रोनहाट – हिमाचल प्रदेश पैरा वैटरिनरी काउंसिल का एकदिवसीय सेमिनार जिला सिरमौर के नाहन में एसएफडी हॉल में संपन्न हुआ, जिसमें जिला सिरमौर में कार्यरत लगभग 230 पैरा वैटरिनरी कर्मचारियों ने भाग लिया। सेमीनार का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश पैरा वैटरिनरी कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष व प्रदेश पैरा वैटरिनरी काउंसिल के सदस्य दिनेश नेगी व उपनिदेशक पशुपालन जिला सिरमौर डा. रमन सूद ने द्वीप प्रज्वलित करके किया। जिला उपनिदेशक ने सेमिनार में उपस्थित सभी कर्मचारियों का स्वागत किया। सहायक निदेशक डा. राजीव खुराना ने काउंसिल के गठन व कार्यों पर प्रकाश डाला। सहायक निदेशक प्रसार डा. नीरू शबनम ने केंद्र व राज्य द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी। राज्य अध्यक्ष दिनेश नेगी ने कर्मचारियों के राज्य पैरा वैटरिनरी काउंसिल के गठन में पैरा वैटरिनरी कर्मचारी संघ के अथक योगदान व पैरा वैटरिनरी कर्मचारी संगठन की एकता पर बल देकर कर्मचारियों से संबंधिम मुद्दों पर भी विस्तृत जानकारी दी। तकनीकी भाग में डा. अमित महाजन, डा. मयंक व डा. पंकज ने कर्मचारियों को पशु चिकित्सा की आधुनिक विधियों व पशु प्रबंधन की अत्याधुनिक जानकारी दी। जिला सिरमौर पशुपालन विभाग पैरा वैटरिनरी कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष जीआर पराशर ने सेमीनार का संचालन किया व अंत में जीआर पराशर ने जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए सभी कर्मचारियों व अतिथियों का धन्यवाद किया।