पैसे लेते दिखे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों पर गाज

By: Oct 14th, 2017 12:40 am

बरोटीवाला में वायरल हुआ उगाही करने का वीडियो, डीजीपी ने की कार्रवाई

बीबीएन – सोशल मीडिया पर टै्रफिक पुलिस बरोटीवाला का एक वीडियो वायरल होने से खलबली मच गई है। वीडियो में ट्रैफिक पुलिस कर्मी वाहन चालकों से पैसे लेते हुए दिखाई दे रहा है। वीडियो के वायरल होने के बाद हरकत में आते हुए जिला पुलिस प्रशासन ने एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी को सस्पेंड और तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है। बताया जा रहा है कि डीजीपी ने भी इस मामले का संज्ञान लेते हुए कड़े आदेश जारी किए हैं। गुरुवार रात सोशल मीडिया समेत आधा दर्जन से अधिक व्हाट्सऐप गु्रप्स में यह वीडियो वायरल हुआ, जिसमें ट्रैफिक पुलिस कर्मी पैसे लेते दिखे, यह वीडियो जंगल की आग की तरह फैल गया। शुक्रवार सुबह जब वायरल हुआ वीडियो एसपी बद्दी राहुल नाथ के पास पहुंचा, तो उन्होने तुरंत वीडियो की जांच के आदेश दिए और वीडियो में दिख रहे ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की शिनाख्त करवाते हुए कड़ी कार्रवाई अमल में लाई। एसपी ने एक्शन लेते हुए पैसे पकड़ने वाले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया। मौके पर वीडियो में दिखाई देने वाले तीन अन्य कर्मियों को लाइन हाजिर किया गया है। बीबीएन में वाहन चालकों से वयूली की शिकायतें कई बार सामने आ चुकी हैं। एएसपी गौरव सिंह के कार्यकाल के दौरान भी ऐसा ही मामला सामने आया था और उस दौरान भी नाके पर तैनात पुलिस कर्मियों पर गाज गिरी थी, लेकिन अब सरेआम वाहन चालकों से पैसे लेने का कथित वीडियो वायरल होने से पुलिस जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है। वीडियो दिन के समय नाके के दौरान ट्रक चालकों से पैसे लेते हुए बनाया गया है, जिसमें पैसे लेने वाले पुलिस कर्मी के साथ अन्य पुलिस कर्मी उनके हो रहे स्टिंग आपरेशन से अनजान नजर आ रहे हैं। वीडियो को शायद शर्ट की ऊपरी जेब में मोबाइल रखकर शूट किया गया है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद व्हाट्सऐप के अलावा मैसेंजर पर भी यह वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है। हैरानी तो इस बात की है कि वायरल हुआ यह वीडियो जिला पुलिस बद्दी के कप्तान के कार्यालय से महज 200 मीटर पर लगने वाले टै्रफिक नाके का है। वीडियो में एक कार में बैठक पुलिस कर्मी को ट्रक चालकों से सरेआम पैसे लेते दिखाया गया है।

एक सस्पेंड, तीन लाइन हाजिर

इस मामले के बाद पुलिस विभाग में खलबली मच गई है। देर शाम तक कार्रवाई की जद में आए पुलिस कर्मियों के नाम बताने से अधिकारी गुरेज करते रहे, जबकि एसपी बद्दी राहुल नाथ का कहना है कि पुलिस ने मामला सामने आने के बाद एक पुलिस कर्मी को सस्पेंड कर दिया है, जबकि अन्य तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर कर मामले की जांच की जा रही है। डीजीपी सोमेश गोयल के आदेशों के बाद यह कार्रवाई अमल में लाई गई है और विभागीय जांच के आदेश भी जारी हुए हैं। वीडियो की पुष्टि की जा रही है। इसके अलावा भी पुलिस मामले की गहनता से जांच करेगी और कड़ी कार्रवाई अमल में लाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App