पोलीथिन इस्तेमाल पर काटे चालान

नालागढ़ शहर में 6 स्टाल से वसूला 4500 जुर्माना

नालागढ़ – नालागढ़ में इस्तेमाल किए जा रहे पोलीथिन पर नकेल कसने के लिए खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने शिकंजा कस दिया है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एंव उपभोक्ता मामले निरीक्षक नालागढ़ गिरीश नेस्टा ने नालागढ़ में औचक छापामारी की और पोलीथिन  बरामद करने पर चालान भी काटे। खाद्य निरीक्षक ने करीब तीन दर्जन सब्जी एवं फल स्टाल का निरीक्षण किया और छह में पोलीथिन पाए जाने पर उनके चालान काटे और 4500 रुपए जुर्माना भी वसूला। नालागढ़ में पोलीथिन के इस्तेमाल पर शिकंजा कसा गया। खाद्य निरीक्षक नालागढ़ ने नालागढ़-स्वारघाट मार्ग पर सप्ताह में दो दिन सजने वाली फल एवं सब्जी मंडी में औचक छापामारी की और पोलीथिन  का प्रयोग करने  वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई। इस दौरान खाद्य निरीक्षक ने करीब तीन दर्जन सब्जी एवं फल स्टाल का निरीक्षण किया और करीब छह स्टॉल में पोलीथिन प्रयोग किये जाने पर चालान काटे और जुर्माना भी वसूला और पोलीथिन का प्रयोग न करने की हिदायतें दी गई।