प्रदेश में खत्म करेंगे राजा-रानी का राज

By: Oct 22nd, 2017 12:10 am

सलूणी —  डलहौजी हलके से भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर ने शनिवार को नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान उपमंडल मुख्यालय में हजारों की तादाद में लोगों की भीड़ जुटाकर जोरदार शक्ति प्रदर्शन किया। डीएस ठाकुर के नामांकन पत्र दाखिल करवाने के लिए जे एंड के के परिवहन व पीडब्ल्यूडी मंत्री सुनील शर्मा व भद्रवाह के विधायक दलीप परिहार के अलावा मनीष शर्मा, गोपाल महाजन व मेला राम के अलावा प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष डा. राजीव भारद्वाज विशेष तौर से सलूणी पहुंचे हुए थे। डीएस ठाकुर ने हजारों की तादाद में जुटी भीड का अभिवादन स्वीकार करने के बाद एसडीएम कार्यालय जाकर नामांकन पत्र भरा। उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले नाग व काली माता मंदिर में माथा टेककर आशीर्वाद हासिल किया। इससे पहले वन विभाग के बैरियर के पास भाजपा प्रत्याशी डीएस ठाकुर का फूलमालाओं से लादकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने डीएस ठाकुर को कंधे पर उठाकर सलूणी मेला ग्राउंड तक लाया। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद डीएस ठाकुर ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि विस चुनावों के बाद प्रदेश में हलके में राजा-रानी का राजतंत्र समाप्त होने के साथ ही लोकतंत्र की वापसी हो जाएगी। इस दौरान पंचायत प्रतिनिधियों सहित तीन दर्जन लोगों ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App