प्रधानमंत्री की रैली… खाकी अलर्ट

By: Oct 31st, 2017 12:10 am

पुलिस विभाग के अधिकारियों ने किया ढालपुर मैदान का निरीक्षण

कुल्लू —  प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार देवभूमि कुल्लू पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर यहां पुलिस विभाग सतर्क हो गया है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सोमवार को आईजी समेत कुल्लू जिला के सभी पुलिस अधिकारियों ने ढालपुर मैदान का निरीक्षण किया। वहीं, शहर में प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर गश्त बढ़ा दी गई है। बता दें कि प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी पहली बार कुल्लू का दौरा भाजपा प्रत्याशियों के लिए कर रहे हैं। पांच नवंबर को ढालपुर में प्रधानमंत्री प्रत्याशियों के लिए वोट की अपील करेंगे। पांच नवंबर को प्रधानमंत्री का चौपर खेल मैदान में उतरेगा, जहां भाजपा पदाधिकारियों की ओर से प्रधानमंत्री का  स्वागत किया जाएगा। इसके बाद प्रधानमंत्री यहां जनता से रू-ब-रू होते हुए जनता को संबोधित करेंगे।  दूसरी ओर प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोगों का उत्साह भी खासा बना हुआ है। भाजपा के प्रत्याशी महेश्वर सिंह भी चुनावी प्रचार के साथ-साथ  प्रधानमंत्री के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।  संगठन भी जोरों शारों से तैयारियों में डटा हुआ है। प्रधानमंत्री बनने के बाद कुल्लू में होने वाली पहली रैली में कितने लोग शामिल होंगे  यह भी यहां चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि लोगों में प्रधानमंत्री को देखने व सामने से सुनने के लिए उत्साह बना हुआ है। कांग्रेस के भी स्टार प्रचारक बड़े नेता अभी तक कुल्लू जिला के लिए फाइनल नहीं हो पाए हैं। जानकारी के मुताबिक कुल्लू जिला कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों ने भी हाइकमान से अपनी पसंद के स्टार प्रचारक को कुल्लू भेजने की बात कही है, लेकिन अभी तक कोई भी स्टार प्रचारक फाइनल नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी के लिए नवजोत सिंह सिद्धू या राहुल गांधी भी कुल्लू आ सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App