फतेहपुर से वासु सोनी ने किया टिकट को आवेदन

By: Oct 6th, 2017 12:07 am

newsनूरपुर  – फतेहपुर हलके के प्रसिद्ध समाजसेवी एवं युवा नेता वासु सोनी ने फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के लिए  आवेदन कर दिया। उन्होंने गुरुवार को अपने समर्थकों सहित हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कार्यालय शिमला में फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद के लिए कांग्रेस की टिकट प्राप्त करने के लिए आवेदन किया। उन्होंने आवेदन के साथ 25 हजार रुपए की राशि भी जमा करवाई है। उनके कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करते ही उनके समर्थकों व क्षेत्र के लोगों में ख़ुशी की लहर दौड़ गई है। गौरतलब है कि वह पिछले 26-27 वर्षों से पार्टी से जुड़े हैं और पार्टी की सेवा कर रहे हैं। वह पार्टी सेवा  के अलावा जनसेवा में भी पिछले कई वर्षों से जुड़े हैं, जिस कारण लोगों में उनका काफी जनाधार है। फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र को एक आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाना उनका सपना है और राजनीति के माध्यम से लोगों की सेवा करना उनका उद्देश्य है जिसके लिए वह लगातार प्रयासरत हैं। उनका कहना है कि वह फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कुछ खास करना चाहते हैं, जिससे यह विधानसभा क्षेत्र विकास कई दृष्टि से एक अग्रणी विधानसभा क्षेत्र बने। उन्होंने कहा कि वह चाहते है कि यह विधानसभा क्षेत्र पर्यटन व औद्योगिक दृष्टि से भी विकसित हो और लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त हों। उन्होंने कहा कि राजनीति में उनके आने का एकमात्र उद्देश्य जनता की सेवा करना है अगर पार्टी हाइकमान उनके आवेदन पर विचार कर उन्हें टिकट देकर चुनाव मैदान उतरने का मौका देती है तो वह पार्टी हाईकमान को निराश नहीं करेंगे और जन समर्थन से इस विधानसभा क्षेत्र से जीत दर्ज कर एक मिसाल कायम करेंगे। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र सिंह सहित कांग्रेस पार्टी की  राष्ट्रिय अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू व पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से आग्रह किया है कि उनके आवेदन पत्र सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाए। उधर युवा नेता वासु सोनी द्वारा फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन पत्र दाखिल करने से उनके समर्थकों व लोगों में भारी उत्साह है और उनके इस सियासी कदम से उनके समर्थकों की संख्या में वृद्धि हो रही है। उल्लेखनीय है कि वासु सोनी फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख युवा नेता हैं और लोगों में उनका काफी जनाधार है। इसलिए लोग चाहते हैं कि वह राजनीति में आएं और लोगों के विकास व उत्थान में बेहतर भूमिका निभाएं। युवा नेता वासु सोनी हमेशा सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और जनसेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App