फायर ब्रिगेड ने जलने से बचाए एक करोड़

दीपावली के मौके पर जिला में विभाग की मुस्तैदी ने टाले तीन बड़े अग्निकांड

मंडी – फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी से दीपावली के दिन तीन अग्निकांड में करीब एक करोड़ रुपए की संपत्ति स्वाह होने से बच गई। दिवाली के दिन जिला भर में करीब पांच अग्निकांड की घटनाएं सामने आईं। इनमें मंडी फायर ब्रिगेड के अधीन चार जगह भूतनाथ गली, जेल रोड, कनैड  व जोगिंद्रनगर शामिल हैं। सबसे बड़ी घटना मंडी शहर के भूतनाथ में घट सकती थी, लेकिन फायर ब्रिगेड की सूझबूझ से एक बड़ा अग्निकांड होने से पहले ही रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार शहर के व्यस्तम इलाकों और पुरानी घटनाओं के मद्देनजर दिवाली के दिन फायर ब्रिगेड ने पहले से चौहाटा बाजार में एक गाड़ी तैनात कर दी थी, ताकि बाहर से घटना होने पर मौके पर पहुंचने वाले समय को बचाया जा सके। फायर ब्रिगेड की यह सजगता काम आई और भूतनाथ गली में आग लगते ही उस पर काबू पा लिया गया। इसमें अग्निशमन विभाग की टीम ने करीब 80 लाख रुपए की संपत्ति स्वाह होने से बचाई। इसके अलावा शहर के कुसुम थियेटर में भी एक अग्निकांड की घटना सामने आई, जिसमें करीब 1500 रुपए की संपत्ति स्वाई हुई, लेकिन यहां भी करीब 15 लाख रुपए की संपत्ति अग्निशमन विभाग ने स्वाह होने से बचा ली। इसके अलावा कनैड में भी एक अग्निकांड सामने आया, जिसमें करीब 2500 रुपए का नुकसान आंका गया है। इसमें भी अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने करीब 12 लाख की संपत्ति राख होने से बचा ली। इसके अलावा जोगिंद्रनगर के छाणग में फायर बिग्रेड कर्मियों ने खाई में कार सहित समाए दो युवकों को भी रेस्क्यू किया।  जानकारी के अनुसार छाणग में दो सवारों सहित आल्टो कार खाई में लुढ़क कर बीच में फंस गई थी। फायर ब्रिगेड के कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंच उन्हें रेस्क्यू किया और गाड़ी को भी निकाला।

2006 में हो चुका है लाखों का नुकसान

चौहाटा बाजार में दीपावली पर पहले से ही तैनात अग्निशमन विभाग ने एक बड़ी घटना पर काबू पा लिया। गौरतलब हो कि 2006 में भी इसी तरह भूतनाथ गली में एक भीषण अग्निकांड हुआ था, जिसमें लाखों का नुकसान हुआ था, लेकिन अतीत से सबक लेते हुए पहले से ही यहां अग्निशमन विभाग तैनात था।