फ्री बांटे 200 गैलेक्सी नोट 8

साउथ कोरियन टेक्नोलॉजी दिग्गज सैमसंग ने 200 लोगों को अपना फ्लैगशिप फैबलेट नोट 8 फ्री में दे दिया। इस स्मार्टफोन की भारत में कीमत 67 हजार रुपए है। दरअसल कंपनी आईबेरिया एयरलाइन की फ्लाइट संख्या आईबी 0513 से यात्रा कर रहे 200 लोगों को गिफ्ट देने का फैसला किया। स्पेन की इस फ्लाइट में लोगों को खुशी का ठिकाना नहीं रहा, जब उन्हें पता चला कि सभी पैसेंजर्स को कंपनी सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 दे रही है। सैमसंग स्पेन ने इस गिवअवे का आयोजन किया और इस कैंपेन के तहत डोमेस्टिक फ्लाइट के पैसेंजर्स को डिवाइस दिए गए। हालांकि यह ग्लोबल कैंपेन नहीं है, लेकिन दूसरे देशों में भी ऐसा होना चाहिए। आइबेरिया एयरलाइंस ने इसका वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें फ्लाइट एटेंडेंट्स सभी यात्रियों को ट्रे में सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 दे रहे हैं। फोन को काफी दिलचस्प तरीके से बांटा गया। फ्लाइट में जैसे एयरहोस्टेस खाना सर्व करती हैं, वैसे ही ट्रे में सभी के सीट पर लाकर सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 का बॉक्स दिया गया। लोग फोन पाकर बेहद उत्साहित दिखे। सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी नोट 7 लांच किया था, जिसमें बैटरी फटने की समस्या आने लगी और आखिरकार इस स्मार्टफोन को बंद कर दिया गया। इस साल कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 8 लांच किया है। कंपनी ने लोगों का अपने साथ बने रहने का शुक्रिया अदा करने का तरीका निकाला है। कंपनी का मानना है कि कस्टमर्स मुश्किल समय में भी साथ रहे और सैमसंग गैलेक्सी नोट सीरीज पर एक बार फिर से भरोसा जताया है। भारत में जब इसे लांच किया गया था तो कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी नोट 7 की वजह से लोगों हुई परेशानियों के लिए माफी मांगी थी।