बच्चे के अपहरण की कोशिश

मंडी में स्कूल से आ रहे छात्र को उठाने लगे थे अज्ञात युवक

मंडी – मंडी शहर के सबसे व्यस्त बाजार समखेतर से दिनदहाडे़ एक स्कूली छात्र को कुछ युवकों ने उठाने का प्रयास किया। एसवीएम स्कूल में पढ़ने वाले छात्र छुट्टी होने के बाद जब घर जा रहे थे, तो सड़क पर स्वास्थ्य मंत्री के भवन के पास ही कुछ युवकों ने छात्र के अपहरण का प्रयास किया, लेकिन इससे पहले भी वे लोग सफल हो पाते अन्य स्कूली छात्रों ने चिल्लाना शुरू कर दिया, जिसके बाद युवक भाग गए। इस बारे में छात्र के परिजनों ने पुलिस में भी शिकायत दर्ज करवाई है। सातवीं कक्षा में पढ़ रहे पीडि़त छात्र ने बताया कि जब वह घर जा रहा था तो अचानक एक अज्ञात युवक आया, उसने उसे गर्दन से दबोच लिया। इसके बाद उसे उसने खींचने की कोशिश की, वहीं तुष्य के ही स्कूल में पढ़ने वाली दसवीं कक्षा की एक छात्रा ने बताया कि उसने जब तुष्य को इस हालत में देखा तो वह उस छात्र की तरफ भाग खड़ी हुई और चिल्लाना शुरू कर दिया। इतने में वह युवक उसको छोड़कर दूर खडे़ कुछ अन्य साथियों के साथ ऑटो में चला गया। तुष्य के पिता अनूप कुमार ने बताया कि इस बारे में सिटी पुलिस को शिकायत दे दी गई है। वह कौन युवक थे और उनके बेटे को दबोचने के पीछे उनका क्या मकसद था, वे उसका अपहरण क्यों करना चाह रहे थे, इस बात की पूरी जांच की जानी चाहिए। एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि उनके पास शिकायत आई थी, जिसके बाद मौके पर पुलिस को भी भेजा गया, लेकिन इसकी किसी ने पुष्टि नहीं की है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।