बजौरा में व्यापारी से 11.20 लाख कैश जब्त

कुल्लू— मनाली-चंडीगढ़ नेशनल हाई-वे पर बजौरा चैकपोस्ट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक व्यापारी से 11 लाख 20 हजार की नकदी बरामद की है। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने इस नकदी को जब्त कर लिया है उक्त व्यापारी के पास इस नकदी को लेकर किसी तरह के बिल बाउचर व दस्तावेज मौजूद नहीं थे। इस कारण इस मामले को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने आयकर विभाग को फारवर्ड कर दिया है। लिहाजा, अब आयकर विभाग इसमें कार्रवाई कर रहा है। हालांकि व्यापारी ने कुछ दस्तावेज आयकर विभाग को पेश कर दिए हैं लेकिन कुछ दस्तावेज पेश नहीं कर पाया है। लिहाजा, अब आयकर विभाग व्यापारी पर टैक्स लगाने की तैयारी में हैं। टैक्स लगाने के बाद व्यापारी को यह रकम लौटा दी जा सकती है। फिलहाल नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और आयकर विभाग कार्रवाई करने में जुटा हुआ है। आयकर विभाग मंडी रेंज के डीएसपी ब्रह्मदास ने बताया कि व्यापारी बोल्वो बस में दिल्ली जा रहा था कि बजौरा में उन्होंने नाके के दौरान जब रूटीन चैकिंग की तो एक व्यापारी के पास से 11 लाख 20 हजार रुपए बरामद किए हैं। व्यापारी के पास इस नकदी को लेकर किसी तरह के दस्तावेज नहीं थे।