बड़सर-भोरंज को 32 करोड़ की सौगात

हमीरपुर  —  मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने सोमवार को वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से बड़सर तथा भोरंज विधानसभा क्षेत्रों में 32 करोड़ के विकास कार्यों के उद्घाटन तथा शिलान्यास किए । इसमें बड़सर में एक करोड़ 80 लाख की लागत से निर्मित घुमारवीं, बड़ा, बल्याह सड़क वाजा पुल का लोकार्पण किया गया, जबकि तीन करोड़ 60 लाख की लागत से जबोटी, सीर खड्ड पुल का शिलान्यास किया। इसी के साथ गारली में 75 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण किया गया। कोटला में 26 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाली 132 केवी विद्युत सब-स्टेशन का शिलान्यास किया गया। शिमला से वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से स्तरोन्नत उपतहसील भोटा, स्तरोन्नत नागरिक अस्पताल बड़सर तथा स्तरोन्नत स्वास्थ्य केंद्र बिझड़ी का भी शुभारंभ किया गया।

मौके पर ये-ये रहे मौजूद

इस अवसर पर मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल, एपीएमसी के चेयरमैन प्रेम कौशल, महिला आयोग की सदस्य प्रोमिला देवी, उपायुक्त संदीप कदम, कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नरेश ठाकुर, सेवादल के प्रवक्ता नरेश लखनपाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी गण भी उपस्थित रहे।