बड़ोग मेले में खेल लोगों के लिए आकर्षण का मुख्य केंद्र

सोलन  —  सोलन स्थित बड़ोग में स्थानीय लोगों द्वारा रविवार को मंदिर परिसर में हर वर्ष  की तरह इस वर्ष भी  एकदिवसीय मेले का आयोजन किया गया। इस मेले में विभिन्न प्रकार के खेलों के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। मेले में मुख्यातिथि के रूप में विजय कुमार ने शिरकत की। प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ोग मेले में खेल  सभी लोगों के लिए आक र्षण का मुख्य केंद्र रही। मेले में कबड्डी का भी आयोजन किया गया, जिसे देखने के लिए लोगों में काफी उत्साह रहा । मेले में आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में 13 टीमों ने भाग लिया। अंतिम मैच पशगांव, और कुरुक्षेत्र के बीच हुआ, जिसमें की पशगांव टीम ने बाजी मारी । विजेता टीम को 15000 जबकि उपविजेता को 9100 रुपए की राशि दी गई। इसके साथ ही मेले में कुश्ती का भी आयोजन किया गया। कुश्ती प्रतियोगिता में सोलन के साथ -साथ पंजाब व चंडीगढ़ के पहलवानों ने भी हिस्सा लिया, जिसमें की माली कुश्ती 15000 रुपए की रखी गई। इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हे मुख्यातिथि  के द्वारा इनाम भी दिए गए ।