बड्डू स्वास्थ्य उपकेंद्र को मिला भवन

बिझड़ी —  मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने मंगलवार को घंगोट के बड्डू में 27 लाख रुपए से निर्मित उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान सीपीएस ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बड़सर विस क्षेत्र की घंगोट पंचायत में विकास कार्यों पर 75 लाख की राशि व्यय की गई है। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतों का समग्र विकास सुनिश्चित किया गया है तथा प्रत्येक पंचायत में सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य तथा पेयजल की बेहतर सुविधाएं उपलबध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि बड़सर विस क्षेत्र के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रिक्त पदों को चरणबद्ध तरीके से भरा जा रहा है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बड़सर अस्तपाल को स्तरोन्नत किया गया, साथ ही बिझड़ी में आयुर्वेदिक अस्पताल को भी स्तरोन्नत किया गया है, ताकि लोगों को स्वास्थ्य की बेहतर सुविधाएं मिल सकें। उन्होंने कहा कि मैहरे से घोड़ी-धबीरी सड़क के विस्तारीकरण पर 11 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं। उखली से बिझड़ी तक सड़क निर्माण पर छह करोड़ रुपए व्यय किए गए हैं। लखनपाल ने कहा कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बड़सर विस क्षेत्र में चार सौ के करीब हैंडपंप स्थापित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि पेयजल की पुरानी पाइपों को बदलने के लिए भी प्लान तैयार किया गया है। मुख्य संसदीय सचिव इंद्रदत्त लखनपाल ने उपंस्वास्थ्य केंद्र के लिए भूमिदान के लिए देवदत्त शर्मा का आभार व्यक्त किया तथा और लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि विकास कार्यों में भूमिदान करने के लिए स्वेच्छा से आगे आएं। कार्यक्रम के दौरान पीसीसी डेलिगेट राजेंद्र जार, पूर्व उपाध्यक्ष जिला परिषद पंडित अमींचद, ग्राम पंचायत प्रधान राजकुमारी, कर्नल हंसराज अंबोटा, कैप्टन चौकस राम, बीएमओ डा. एचआर कालिया ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर सुरेंद्र अग्निहोत्री, सेवानिवृत्त इंजीनियर जस्वाल, विशाल शर्मा, बीडीसी सदस्य वासुदेव, पंडित निक्का राम, उपप्रधान राकेश शर्मा, मदन लाल, धर्म सिंह तथा देवदत्त शर्मा उपस्थित रहे।