बस बहाल करो…नहीं तो धरना

करसोग  —  परिवहन निगम डिपो करसोग की करसोग से कुफरीधार वाया कलैहणी बस कई दिनों से सुबह के समय बंद है। बस बंद होने से रोजाना सैकड़ों लोगों को भारी परेशानी हो रही है। मतेहल पंचायत के उपप्रधान दिवान चंद शर्मा, जिला परिषद सदस्य बबीता ठाकुर ने बताया कि उक्त बस सेवा के सुबह बंद होने को लेकर वे परिवहन निगम के समक्ष विरोध कर चुके हैं पर निगम ने इस संदर्भ में कोई भी एक्शन नहीं लिया,लिहाजा लोग परेशान हो रहे हैं। उपप्रधान ने कहा कि करसोग से कुफरीधार वाया कलैहणी प्रातः के समय एक ही बस चलती है,जिसके बंद होने से करसोग अस्पताल पहुंचने में लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल और कालेज आने वाले विद्यार्थियों को भारी मुश्किलें आ रही हैं। लोगों ने परिवहन निगम के अफसरों से बस को बहाल करने की मांग उठाई है और कहा कि अगर सुबह बस नहीं चली तो फिर धरना दिया जाएगा। इस संदर्भ में परिवहन निगम के अड्डा प्रभारी गिरधारी लाल ने कहा कि उक्त बस वाला मामला निगम अधिकारियों के ध्यान में है।  दो-तीन दिन में करसोग से कुफरीधार वाया कलैहणी बस सेवा बहाल करने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है।