बिंद्रावन में आशीष बुटेल का डोर-टू-डोर प्रचार

पालमपुर —  चाय नगरी पालमपुर में पहली बार चुनावी मैदान में उतरे कांग्रेस के युवा प्रत्याशी आशीष बुटेल ने मंगलवार से डोर-टू-डोर प्रचार  शुरू किया। युवा नेता आशीष बुटेल कई युवाओं को अपने साथ जोड़ रहे हैं। आशीष बुटेल ने पालमपुर विधानसभा क्षेत्र के बिंद्रावन की विभिन्न पंचायतों में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार किया । इस दौरान सभी पंचायतों के प्रतिनिधियों ने उनसे कई मसलों पर चर्चा की। आशीष बुटेल ने कहा कि वह पालमपुर के विकास के लिए हर वे कदम उठाएंगे जो  जनता के लिए लाभकारी होंगे। पालमपुर की जनता के आशीर्वाद से ही चुनावी मैदान में उतरे हैं। इस मौके पर आशीष बुटेल ने अपने पिता बृज बिहारी लाल बुटेल द्वारा क्षेत्र में करवाए गए विकास कार्यों के बारे में लोगों को अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि पालमपुर में शिक्षा  व स्वास्थ्य व्यवस्था को ऊंचाइयों तक पहुंचाया गया है । पालमपुर के विकास के पहियों को आगे बढ़ाने के लिए कांग्रस ने एक महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के नेतृत्व में प्रदेश में कई योजनाएं चलाई गई थीं, जिसका सभी प्रदेशवासियों को लाभ मिला है। श्री बुटेल ने समर्थकों संग लोगों से विकास के दम पर वोट करने की अपील की है।  उन्होंने आश्वासन दिया कि सत्ता में आते ही पालमपुर को एक मॉडर्न पालमपुर बनाने का प्रयास करेंगे तथा पर्यटन की दृष्टि से हिल स्टेशन का दर्जा दिलवाएंगे।

जिया में भी मांगे वोट

विधानसभा अध्यक्ष बृज बिहारी लाल बुटेल ने समर्थकों संग जिया व इसके आसपास के क्षत्रों में जाकर अपने  पुत्र आशीष बुटेल के लिए लोगों से वोट की अपील की।