बिगुल बजते ही हटने लगे होर्डिंग

शिमला में गठित टीमों ने शुरू किया निरीक्षण

शिमला  – हिमाचल में चुनावी बिगुल बजते ही शिमला में होर्डिंग हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। चुनाव आयोग के निर्देशों की अनुपालना करते हुए गठित टीमों ने कार्य शुरू कर दिया है। शिमला में राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं और उपलब्धियों के होर्डिंग जगह-जगह लगे हुए हैं। आदर्श आचार संहिता के लगते ही गठित टीमों ने इन प्रचारक होर्डिंगस को हटाने के लिए कार्य आरंभ कर दिया है। शिमला में होर्डिंगस हटाने के लिए चार टीमों का गठन किया गया है। जानकारी के तहत गुरुवार शाम के समय एक टीम ने कार्ट रोड सहित शहर के कई अन्य स्थलों में निरीक्षण किया। इस दौरान कई स्थानों से होर्डिंगस हटाए गए, जबकि चारों टीमों द्वारा शुक्रवार से नियमित तौर पर निरीक्षण कर ऐसे होर्डिंगस और विज्ञापनों को हटाया जाएगा। इसमें राज्य सरकार व केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं व उपलब्धियों का ब्यौरा है। एचआरटीसी की बसों से भी प्रचारक होर्डिंग हटेंगे। इसके लिए निगम प्रबंधन ने आरएम और डीएम को आदेश जारी किए हैं। आदेशों के तहत बसों से इन विज्ञापनों को या तो निकाला जाए या फिर उन्हें ढका जाए। इसकी पुष्टि निगम कार्यकारी निदेशक विवेक चंदेल ने की है।