बिजली कट कब, क्यों नहीं बताते

By: Oct 1st, 2017 12:10 am

लद्यु उद्योग भारती ने उछाला बड़ा मसला; कहा, दो दिन पहले मैसेज या ई-मेल के जरिए मिलनी चाहिए जानकारी

NEWSबीबीएन— लघु उद्योग भारती की बद्दी इकाई के पदाधिकारी संगठन के अध्यक्ष संजय बतरा की अध्यक्षता में एक्सईएन बिजली बोर्ड बद्दी राकेश ठाकुर को मिले और उद्यमियों को पेश आ रही समस्याओं को उनके समा रखा। सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र बद्दी बरोटीवाला में बिजली को लेकर विभिन्न समस्याओं का सामना उनको करना पड़ रहा है। बतरा ने कहा कि बिजली कट से जुड़ी कोई भी मैसेज या ई-मेल कम से कम दो या तीन दिन पहले आनी चाहिए। प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने अधिकारियों से आग्रह किया की अगर आप सभी फीडर्स की एक लिस्ट बनाकर उद्योगपतियों को दे दें । बद्दी इकाई के वित्त सचिव संजय आहुजा ने कहा कि कि हर ईमेल में किसी जेई या एसडीओ का फोन नंबर जरूर उपलब्ध करवाए, ताकि उद्यमी उन्हें फोन करके बिजली कट के बारे में पूरी जानकारी ले सके। महासचिव आलोक सिंह के आग्रह पर एक्सईएन ने कहा कि हम बिल कलेक्शन के लिए हर कालोनी में महीने में एक दिन कर्मचारी भेजने को तैयार है । एक्सईएन राकेश ठाकुर ने आश्वासन दिया कि आने वाले समय में बिजली से होने वाली समस्याएं काफी कम होंगी और बिजली की गुणवत्ता में भी सुधार होगा। उन्होंने बताया कि आधुनिक बिजली के उपकरण अब हमें उपलब्ध करवाए जा रहे है । किसी फाल्ट को ठीक करने आते है वो किसी प्रकार की सुरक्षा सूट नहीं पहनते या इस्तेमाल करते जिससे कि दुर्घटना का काफी डर बना रहता है।  एक्सईएन ने मीटिंग में उपस्थित सभी उद्योगपतियों से गुजारिश की कि अगर वह किसी भी प्रकार की ट्रांसफार्मर या बिजली लाइन में कोई स्पार्क देखते है तो तुरंत इसकी जानकारी बिजली बोर्ड बद्दी को दें । मीटिंग के अंत में राकेश जी ने आश्वासन दिया कि उपरोक्त सभी समस्याओ को जल्द से जल्द हल किया जाएगा ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App