बिटिया-वन रक्षक प्रकरण से हिमाचल शर्मसार

ज्वालामुखी में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कांग्रेस को बताया भ्रष्ट सरकार

ज्वालामुखी  —  ज्वालामुखी के गीता भवन में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को प्रदेश सरकार को सिर से पांव तक  भ्रष्टाचार में डूबी पार्टी बताया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस  नेताओं ने प्रदेश की संस्कृति को शर्मसार करके रख दिया है। बिटिया प्रकरण व वन रक्षक की मौत ने जहां प्रदेश की शांत वादियों को हिलाकर रख दिया, वहीं प्रदेश की सभ्यता व संस्कृति को कलंकित कर दिया। उन्होंने कहा कि दोषी सरेआम घूम रहे हैं और निर्दोष लोगों को जेलों में डाला गया। उसके बाद सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी खुद कठघरे में आ खड़ी हुई। आज पुलिस के कई बड़े अधिकारी जेल में हैं इसी तरह से मंडी में वन रक्षक की मौत का मामला जनता के दबाव में हत्या का दर्ज करना पड़ा और सीबीआई के हवाले करना पड़ा । उन्होंने कहा कि  सबसे पहले अटल बिहारी वाजपेयी ने विशेष आर्थिक पैकेज दिया उसके बाद कांग्रेस की यूपीए सरकार ने इसे बंद कर दिया। उसके बाद मोदी सरकार ने भी 2700 करोड़ का पैकेज प्रदेश को दिया है। श्री नड्डा ने कहा कि नाहन, चंबा व  मंडी के मेडिकल कालेजों को प्रति कालेज 189 करोड़ रुपए स्वीकृत किए।   पूर्व मंत्री रमेश धवाला ने  केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा का  जोरदार स्वागत किया। रमेश धवाला ने कहा कि ज्वालामुखी के अस्पताल को शहर से बाहर ले जाकर आम गरीब आदमियों पर प्रहार किया गया। मंदिर के पैसे को बेदर्दी से लूटा गया। बिना बजट के साढ़े चार सौ से अधिक शिलान्यास व भूमि पूजन करके लोगों को गुमराह किया है।