बिलासपुर में आरएसएस ने किया पथ संचलन

बिलासपुर —  विजयादशमी के पावन अवसर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के 93वें स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा बिलासपुर शहर में जिला स्तरीय पथ संचलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघ चालक बीर सिंह रांगड़ा ने मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत की, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला संघ चालक इंद्र सिंह डोगरा ने की। उन्होंने कहा कि विजयदशमी का यह त्योहार असत्य पर सत्य की व पाप पर पुण्य की जीत का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का मूल उद्देश्य ऐसे चरित्रवान व देशभक्त नागरिकों का निर्माण करना है, जो भारत की अक्षुण्णता व अखंडता को सर्वोपरि समझे तथा अपने निजी स्वार्थों को देश हित के आगे कोई भाव न दे।  बैंड व बिगुल की धुनों पर निकला यह आरएसएस का पथ संचालन सरस्वती विद्या मंदिर कन्या उच्च निहाल स्कूल से आरंभ होकर गुरुद्वारा चौक, चेतना चौक, कालेज चौक व रौड़ा सेक्टर होता हुआ बस अड्डा चौक होता हुआ फिर निहाल पहुंच कर समाप्त हुआ। जिला भर के स्वयंसेवकों ने मुख्यवक्ता बीर सिंह रांगड़ा  व जिला संघ चालक इंद्र डोगरा की देखरेख में आयोजित विजयादशमी के पावन शस्त्र पूजन कार्यक्रम में भी भाग लिया।