बीबीएन में आज ट्रकों के पहिए रहेंगे थमे

नालागढ़ —  औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में आज ट्रकों के पहिए थमे रहेंगे। आल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आह्वान पर जीएसटी व तेल मूल्यों में वृद्धि आदि को लेकर कॉल की गई हड़ताल में उत्तर भारत की बड़ी ट्रक यूनियनों में शुमार दी ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ भी शामिल होगी। सोमवार को यूनियन में न गाडि़यों की पुकार होगी और न ही माल उठाने के लिए कोई गाड़ी रवाना होगी। उत्तर भारत की बड़ी ट्रक यूनियनों में शुमार दी ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ के अध्यक्ष चौधरी विद्यारतन ने कहा कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस द्वारा जीएसटी व तेल मूल्यों में वृद्धि आदि को लेकर सोमवार को देशव्यापी चक्का जाम करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि जिसमे ट्रक आप्रेटर यूनियन का पूर्ण समर्थन रहेगा। उन्होंने कहा की बीबीएन से यूनियन की कोई भी गाड़ी प्रदेश सहित बाहरी राज्यों के लिए माल नहीं उठाएगी। बता दें कि दि ट्रक आपरेटर यूनियन नालागढ़ में करीब दस हजार से अधिक वाहन है जो यहां से देश के विभिन्न हिस्सों में माल ले कर जाते हैं और लगभग 3000 ट्रक ट्राले माल लेकर रोजाना रवाना होते हैं। यूनियन में दिन में पांच बार माल सहित रवाना होने के लिए पुकार होती है लेकिन सोमवार को हड़ताल के चलते कोई भी गाड़ी माल नहीं उठाएगी।