ब्लैकमेल करने वाले दो दबोचे

By: Oct 6th, 2017 12:01 am

स्टिंग कर दस लाख फिरौती मांग रहे थे बडूखर के शातिर

धर्मशाला – जिला कांगड़ा के बडूखर में एक सरकारी विभाग के मुलाजिम का स्टिंग कर उससे फिरौती की मांग करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों ने कर्मचारी को पैसे देकर उसका स्टिंग कर वीडियो क्लिप बनाई थी। आरोपियों द्वारा कर्मचारी को यह वीडियो क्लिप सार्वजनिक कर उसे बदनाम करने की धमकियां दी जा रही थीं तथा वीडियो वायरल न करने की एवज में 10 लाख रुपए की मांग कर रहे थे, जिसके बाद पीडि़त कर्मचारी ने आरोपियों की धमकियों से तंग आकर पुलिस में इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को जाल बिछाकर रंगे हाथों दबोच लिया है। अब पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। जानकारी के अनुसार कांगड़ा के इंदौरा के बडूखर में तैनात एक सरकारी मुलाजिम को दो भाइयों ने पैसे देते हुए वीडियो क्लिप बना लिया था। वीडियो वायरल करने की धमकियां आरोपियों द्वारा दी जा रही थी। मामले में प्रारंभिक जांच में तीन लोगों के नाम सामने आए थे, लेकिन मामले की जांच के दौरान दो मुख्य आरोपी ही संलिप्त पाए गए। दोनों आरोपी बडूखर के ही रहने वाले हैं। आरोपियों को पकड़ने के लिए चार अक्तूबर को धर्मशाला पुलिस की एक टीम बडूखर गई थी। इस दौरान पीडि़त कर्मचारी के पास एक लाख रुपए नकद तथा दो लाख 35 हजार रुपए के चेक आरोपियों को देने के लिए दिए गए थे। इसके बाद पीडि़त कर्मचारी ने आरोपियों के बताए गए पते पर पैसे देने के लिए भेज दिया। आरोपियों की डिमांड पर पैसे देने के दौरान ही पुलिस की टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक कांगड़ा डा. रमेश छाजटा ने बताया कि पीडि़त सरकारी मुलाजिम की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए ब्लैकमेल करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App