ब्वायज स्कूल धर्मशाला को मिली साइंस लैब

By: Oct 6th, 2017 12:07 am

newsधर्मशाला – शहरी विकास एवं नगर नियोजन मंत्री एवं स्थानीय विधायक सुधीर शर्मा ने गुरुवार को धर्मशाला में विभिन्न विकास कार्यों के उद्घाटन और शिलान्यास किए। इस दौरान उन्होंने नरवाणा खास में 3.50 लाख रुपए से बने शिव शक्ति महिला मंडल भवन तथा चीलगाड़ी में एक लाख रुपए से निर्मित गणेश महिला मंडल भवन का उद्घाटन किया। सुधीर शर्मा ने धर्मशाला में लगभग 4.50 करोड़ रुपए से बने पुलिस कर्मचारियों के बैरक का उद्घाटन किया। उन्होंने वरिष्ठ माध्यमिक छात्र पाठशाला धर्मशाला में करीब 90 लाख रुपए से बनी विज्ञान प्रयोगशाला भी विद्यार्थियों को समर्पित की। उन्होंने घियानी खड्ड पर 15 लाख रुपए से बनने वाले जीप योग्य पुल की आधारशिला रखी। दाड़नू में 15 लाख रुपए की लागत से बने स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन का लोकार्पण किया। शहरी विकास मंत्री ने वार्ड नंबर चार में संगम पार्क के समीप 4.50 लाख रुपए से बनने वाली पार्किंग सुविधा का शिलान्यास किया। उन्होंने वार्ड नंबर 17 सिद्धबाड़ी में एक लाख रुपए से विकसित किए जाने वाले सामुदायिक पार्क की आधारशिला भी रखी। धर्मशाला के चीलगाड़ी में गोरखा समुदाय के वीर शहीदों के सम्मान में प्रेरणा स्थल विकसित किया जाएगा। इस स्थल में गोरखा खुखरी के डिजाइन में ‘सम्मान स्तंभ’ स्थापित किया जाएगा, जिस पर अमर गोरखा शहीदों के नाम अंकित किए जाएंगे, ताकि युवा वीर सैनिकों के जीवन से परिचत हों और उनसे प्रेरणा पा सकें। इस कार्य पर दस लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। इस दौरान महापौर रजनी व्यास, उपमहापौर देवेंद्र जग्गी, पुलिस अधीक्षक डा. रमेश छाजटा, पंचायतों व महिला मंडलों के प्रधान एवं उपप्रधान, धर्मशाला नगर निगम के पार्षद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरएस राणा, कांग्रेस मंडलाध्यक्ष राकेश धीमान व शहरी कांग्रेस अध्यक्ष आरपी चोपड़ा आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App