भटियात भाजपा में विरोध की चिंगारी

By: Oct 20th, 2017 12:10 am

चुवाड़ी —  भटियात में भाजपा के सीटिंग एमएलए को प्रत्याशी घोषित करने को लेकर विरोध के स्वर मुखर हो उठे हैं। भटियात से भाजपा की टिकट के चाह्वानों ने हाइकमान के इस फैसले का विरोध किया है। उन्होंने पार्टी हाइकमान से भटियात में टिकट के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। गुरुवार को भटियात से भाजपा की टिकट के चाह्वान डा. चमन सिंह चौहान, पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष राजकुमार चंबियाल, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के संयोजक एवं पूर्व जिला उपाध्यक्ष सुरेश शर्मा व अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ चंबा के पूर्व प्रधान सतपाल ठाकुर ने मुख्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पार्टी हाइकमान ने भटियात से बेहद कमजोर प्रत्याशी को टिकट दे दिया है, जिससे हलके में पार्टी की स्थिति काफी कमजोर हो गई है। उन्होंेने पार्टी हाइकमान से इस फैसले को बदलकर हलके से जिताऊ उम्मीदवार को टिकट देने की बात कही है। अन्यथा चुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ सकता है। उन्होंने कहा कि प्रत्याशी ने अपने पूर्व के कार्यकाल में विधायक निधि का अस्सी फीसदी समुदाय विशेष पर खर्च किया है, जिससे जातिवाद के समीकरण भी उभरकर सामने आए हैं, जिससे भाजपा प्रत्याशी का जीतना मुश्किल है। उन्होंने पार्टी हाइकमान से टिकट आबंटन के फैसले पर पुनर्विचार करने को कहा है। उधर, भाजपा राष्ट्रीय कार्यसमिति की सदस्य राकेश शर्मा ने भी टिकट आवंटन पर रोष जताया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App