भराड़ू स्कूल को मिला परीक्षा हाल

जोगिंद्रनगर —  हिमाचल प्रदेश सामान्य उद्योग निगम के उपाध्यक्ष सुरेंद्र पाल ठाकुर ने बुधवार को क्षेत्र के भराड़ू स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में लगभग 14 लाख रुपए की लागत से निर्मित परीक्षा भवन एवं पुस्तकालय का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने पाठशाला के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता भी की व पाठशाला के मेधावियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर अपने संबोधन में सुरेंद्र पाल ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के प्रति वचनबद्ध है। उन्होंने कहा कि समूचे प्रदेश की तरह जोगिंद्रनगर क्षेत्र में भी आवश्यकता अनुसार स्कूल खोले गए हैं तथा जिन पाठशालाओं में अध्यापकों के पद रिक्त चल रहे थे, उन्हें भी भरा गया है। पाठशाला प्रधानाचार्य दलीप सिंह ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी।