भाई का माथा सजा, वोट डालने का लें संकल्प

ऊना —  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने भैयादूज के अवसर पर बहनों को बधाई देते हुए कहा कि भाई को तिलक लगाकर उनकी दीर्घ आयु की कामना करते वक्त आगामी नौ नवंबर को निर्धारित विधानसभा चुनाव में मतदान करने का भी संकल्प लें। उन्होंने कहा कि जिला की महिलाएं न केवल स्वयं, बल्कि अपने भाइयों सहित परिवार, रिश्तेदारों एवं समाज के अन्य लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने का भी आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान जिला में 90 प्रतिशत मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव-2012 में जिला ऊना में मत प्रतिशतता 73.74 प्रतिशत रही है, जिसमें महिलाओं की भागीदारी  लगभग 78 प्रतिशत तथा पुरुषों की 69 प्रतिशत रही है। उन्होंने कहा कि जिला में मत प्रतिशतता को कम से कम 90 प्रतिशत तक ले जाने का जो लक्ष्य निर्धारित रखा गया है, इसे पूरा करने में जिला की महिला शक्ति की बहुत अहम भूमिका रहने वाली है तथा मत प्रतिशतता की दृष्टि से ऊना प्रदेश का नंबर एक जिला बने, इसके लिए महिलाओं से बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लेने के साथ अन्य परिजनों को भी प्रेरित करने पर बल दिया।