भारतीय उद्योग परिसंघ ने चंडीगढ़ में की बैठक

चंडीगढ़— बुधवार को भारतीय उद्योग परिसंघ द्वारा उद्योगों के सामने आने वाली एचआर क्षेत्र की चुनौतियों पर विचार के लिए उत्तरी क्षेत्र मुख्यालय में सीआईआई स्ट्रेटेजिक एचआर कनक्लेव व्यापार को अगले स्तर तक ले जाने में एचआर का लाभ विषय पर सम्मेलन आयोजित किया गया। इस अवसर पर पंजाब के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की सचिव भावना गर्ग ने सीआईआई एयॉन हेविट बैकग्राउंड पेपर लीवरेज एचआर टू टेक बिजनेस टू द नेक्सट लेवल जारी किया। अपने विशेष संबोधन में गर्ग ने कहा कि रोजगार सृजन राज्य के सामने मौजूद सबसे पहली  बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि सीआईआई द्वारा आयोजित आज के सम्मेलन से पालिसी को लेकर जो सुझाव आए हैं, उनका वे स्वागत करती हैं। उन्होंने कहा कि जो चुनौतियां मौजूद हैं और जिनका समाधान सबसे पहले ढूंढने की जरूरत है वे प्रतिभा को बनाए रखना और नौकरियों के अनुरूप आवश्यक कुशल कार्यबलों को तैयार करना है। उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के आंकड़े उच्च हैं, लेकिन भारत के  युवा  सरकारी नौकरी चाहते हैं या फिर विदेश में सेटल होना चाहते हैं।