भुंतर बैली ब्रिज के निर्माण को कसरत शुरू

अधिकारियों ने लिया जायजा, यातायात होगा डाइवर्ट, चुनावों के बाद शुरू होगा काम

भुंतर – जिला कुल्लू के भुंतर में बैली ब्रिज से परेशान घाटी के लोगों को जल्द राहत मिलने वाली है। लोक निर्माण विभाग की हाई-वे इकाई ने यहां पर पुल के निर्माण के लिए प्रक्रिया तेज कर दी है। इसके तहत यहां पर सबसे पहले अस्थायी पुल बनाया जाएगा और इसके बाद यह पुल बनाने का काम चलेगा। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को जिला प्रशासन की टीम और लोक निर्माण विभाग के अधिकारी यहां पर पहुंचे थे और कार्य को आरंभ करने के लिए मौके का जायजा लिया। जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया के समाप्त होने के बाद बॉक्स सैल डिजाइन में बनने वाले इस पुल का काम आरंभ होगा। पुल को बनाने में लंबा समय लग सकता है। लिहाजा, इस दौरान यहां पर यातायात को दूसरी ओर को डाइवर्ट किया जाएगा। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने यातायात को लेकर पुलिस महकमे के साथ मिलकर नया ट्रैफिक मैप बनाया है, जिसके तहत कार्य के दौरान अमल में लाया जाएगा। अधिकारियों के अनुसार यह कुल्लू जिला के लिए सबसे प्रमुख पुल है और यहां से हजारों की तादाद में वाहन हर रोज गुजरते हैं। इसी कारण यहां पर यातायात होने से व्यवस्था चरमरा सकती है। जानकारी के अनुसार भुंतर-मणिकर्ण की ओर जाने वाली बसों को पारला भुंतर में खड़ा किया जाएगा तो दियार व गड़सा के लिए जाने वाली बसें वाया बजौरा होकर जाएंगी। अन्य यातायात भी यहीं से डाइवर्ट होगा। जानकारी के अनुसार वोल्वो और अन्य वाहनों को भुंतर कुल्लू मार्ग से गुजारा जाएगा। लोनिवि के अधिकारियों ने बताया कि काम युद्धस्तर पर चलाया जाएगा। कार्य आरंभ होने से पहले आईपीएच महकमे के साथ टेलीकॉम कंपनियों को भी पुल से होकर गुजर रही पाइपों और तारों को हटाने को कहा गया है। बता दें कि पिछले पांच सालों से उक्त पुल के निर्माण को लेकर घमासान मचा हुआ है और पुल की हालत खस्ता होने से यहां से वाहनों को गुजारना खतरों भरा है। कुल्लू के उपायुक्त यूनुस खान ने बताया कि 1.30 करोड़ से बनने वाले इस पुल का काम जल्द ही आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पुल को लेकर दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं, ताकि लोगों को परेशानी न हो।