मंगल पर सेक्स का खतरा सिर्फ महिलाएं भेजेगा नासा

अमरीकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा अपने अंतरिक्ष से जुड़े मिशन पर हमेशा ही महिला और पुरुष एस्ट्रनॉट्स का क्रू भेजता है, लेकिन वह अपने बहुप्रतीक्षित मार्स (मंगल ग्रह) मिशन पर सिर्फ महिलाओं को भेजने की तैयारी में है। असल में नासा को लगता है कि इस डेढ़ साल के मिशन में पुरुषों और महिलाओं को साथ भेजना ठीक नहीं है, क्योंकि इतने लंबे समय में वे एक-दूसरे से आकर्षित हो सकते हैं। एक कान्फ्रेंस में, ब्रिटिश एस्ट्रानॉट्स हेलन शरमन ने बताया कि नासा द्वारा फाइल की गई एक रिपोर्ट में चेतावनी दी गई है कि महिला और पुरुष ऐस्ट्रनॉट्स इस डेढ़ साल के दौरान आकर्षित हो सकते हैं और उनके बीच संबंध बनने की भी आशंका है। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि क्रू मेंबर के तौर पर सभी महिला एस्ट्रानॉट्स का होना सबसे बेहतर विकल्प है, क्योंकि एक टीम के तौर पर महिलाएं अच्छा काम करती हैं और लीडर बनने की होड़ को लेकर उनके बीच झगड़े की भी आशंका कम रहती है। हालांकि, शरमन ने यह भी बताया कि उन्होंने यह रिपोर्ट कभी खुद नहीं देखी है, लेकिन इसे कुछ साल पहले ही फाइल किया गया है।