मंडी के सराची में जला मकान

चैलचौक – मंडी जिला की दुर्गम ग्राम पंचायत कलहणी के सराची में तीन मंजिला मकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। सराची निवासी नुप चंद पुत्र कर्म सिंह सराची का तीन मंजिला छह कमरों का मकान शुक्रवार शाम साढ़े सात बजे आगजनी की चपेट में आ गया। इससे पीडि़त परिवार को करीब 20 लाख रुपए से अधिक के नुकसान होने का अनुमान है। मकान में हुई आगजनी का मुख्य कारण शॉर्ट शर्किट बताया जा रहा है। देर शाम अचानक लगी आग से पीडि़त परिवार को आर्थिक तौर भारी नुकसान पहुंचा है, वहीं परिवार दूसरों के मकान में रहने के लिए मजबूर है। आग की लपटें देखकर आसपास के लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्कत की, मगर आगजनी ने इतना भयंकर रूप धारण कर लिया कि तीन मंजिला इमारती छह कमरों का मकान पल भर में राख के ढेर में तबदील हो गया। स्थानीय पंचायत प्रधान खूबे राम ने बताया कि मकान में एक तरफ किराने की दुकान थी, जबकि दूसरी तरफ टेलरिंग की दुकान थी, जो कि पूरे का पूरा राशन और कपड़े सहित मशीनें आदि पूरी तरह नष्ट हो गया है। घटना की जानकारी प्रशासन और पुलिस को दे दी गई है।