मंदिर से विदेशी महिला चरस संग बाबा गिरफ्तार

By: Oct 6th, 2017 12:01 am

जवाली – पलौहड़ा पंचायत के गांव मावा खड्ड में शनिदेव मंदिर में दो साल से अवैध रूप से रह रही विदेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। डीएसपी जवाली वीर बहादुर ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि पुलिस थाना प्रभारी तिलकराज की टीम ने मंदिर के सभी कमरों की तलाशी ली, तो मंदिर के पुजारी के कमरे से 300 ग्राम चरस बरामद की गई है। पुलिस ने पुजारी बाबा अंचलेश्वर गिरि को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को महिला के बारे में गुप्त सूचना मिली थी। जानकारी प्राप्त करने के लिए एसएचओ जवाली तिलक राज की अगवाई में पुलिस टीम का गठन किया गया। इस कमेटी में एएसआई गुरदयाल, एचसी अश्वनी कुमार, एचएचसी हरदेव सिंह, एचएचसी ओम प्रकाश,  एचएचसी पुरुषोत्तम, एसीपी विजय, सीपी रमन, महिला आरक्षी रमा, एचसी मुमताज शामिल हैं। टीम ने गुरुवार को मंदिर में छापा मारा और वहां से महिला और 300 ग्राम चरस समेत पुजारी बाबा को गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर में रह रही महिला माइलोसिक वैनसाएजो पासपोर्ट के आधार पर मूल रूप से क्रो-एशिया की है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App