मकान सहित आठ दुकानें स्वाह

By: Oct 25th, 2017 12:15 am

कुपवी बाजार में आधी रात को भीषण अग्निकांड, 34 लाख की संपत्ति के नुकसान का अनुमान

नेरवा, चौपाल   — सोमवार देर रात तहसील मुख्यालय कुपवी के बाजार में हुए भीषण अग्निकांड से एक पांच कमरों के स्लेटपोश दो मंजिला मकान सहित आठ  दुकानें जलकर खाक हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि मकान व दुकानों में रखे सामान में से एक सुई तक नहीं बचाई जा सकी। बताया जा रहा है कि यह आग रात के करीब बारह बजे के आसपास भड़की व लकड़ी की बनी दुकानों व मकान में तेजी से फैलती चली गई। आग लगने के बाद मकान व दुकानों के अंदर रखे गैस के सिलेंडरों में भी विस्फोट हुए, जिससे आग बेकाबू होती गई। आग लगने का पता चलते ही अफरा तफरी मच गई। प्रशासनिक अमला सभी विभागीय अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग आग बुझाने में जुट गए। चौपाल के पूर्व विधायक डा. सुभाष चंद मंगलेट, एसडीएम चौपाल अनिल चौहान, डीएसपी चौपाल संतोष शर्मा, बीडीओ चौपाल निशांत शर्मा, तहसीलदार कुपवी अमित कुमार शर्मा व एसएचओ कुपवी कमल शर्मा कुपवी स्थित सभी विभागों के कर्मचारियों व स्थानीय लोगों के साथ तब तक घटनास्थल पर डटे रहे, जब तक आग पर काबू नहीं कर लिया गया। आईपीएच विभाग ने तत्परता दिखते हुए बाजार की सभी पाइप लाइनों की सप्लाई खोल दी। आग बुझाने के लिए स्थानीय लोगों की निजी टंकियों से भी पानी का इस्तेमाल किया गया।  हालांकि अग्निकांड की खबर मिलते ही दमकल वाहन चौपाल से घटनास्थल की ओर रवाना हो गया था, परंतु चौपाल से कुपवी की 100 किलोमीटर की दूरी तय करने में दमकल वाहन को तीन घंटे का समय लग गया। जब तक अग्निशमन वाहन घटनास्थल पर पहुंचा लोग आग पर काबू पा चुके थे व मकान सहित दुकानें राख के ढेर में तबदील हो चुकी थी। यदि समय पर आग पर काबू नहीं पाया जाता तो यह बाजार में फैलकर भीषण तांडव दिखा सकती थी। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। तहसीलदार कुपवी अमित कुमार शर्मा ने बताया कि आग लगने से तकरीबन 34 लाख रुपए के नुक्सान का अनुमान है। जिस व्यक्ति का मकान जला है, उसे प्रशासन की ओर से दस हजार रुपए की फौरी राहत दी गई है जबकि अन्य के नुकसान का आकलन किया जा रहा है। पूर्व विधायक सुभाष मंगलेट ने घटना पर गहरा दुःख प्रकट किया है व प्रभावित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की है व प्रशासन से मांग की है कि प्रभावितों को यथासंभव मदद प्रदान की जाए।

इन पर बरपा आग का कहर

अग्निकांड पीडि़त रतन सिंह पुत्र मोहि राम, श्याम लाल पुत्र स्वर्गीय संत राम, श्याम सिंह पुत्र लायक राम, खीराम सिंह पुत्र ख्याली राम, बलबीर सिंह पुत्र दौलत राम, धनि राम पुत्र फांदिया राम, उषा देवी पत्नी राजेंद्र सिंह, लच्छी राम पुत्र मंगत राम, मोनिका पत्नी जगत सिंह आदि को लाखों का नुकसान हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App