मतदाताओं को बताया वोट का महत्त्व

ऊना – हिमाचल प्रदेश विधानसभा आम चुनाव-2017 के लिए आगामी नौ नवंबर को होने वाले मतदान में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के दृष्टिगत स्वीप कार्यक्रम के तहत ऊना विधानसभा क्षेत्र के झूड़ोवाल में मतदाता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में महिला मंडल एवं स्वयं सहायता समूहों की सदस्यों ने भाग लिया। शिविर में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप  टीम के सदस्य आनंद कुमार ने मतदान के महत्त्व पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने मतदाताओं का मार्गदर्शन करते हुए बताया कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए आगामी नौ नवंबर को ज्यादा से ज्यादा लोग अपने-अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपने संवैधानिक मताधिकार का इस्तेमाल जरूर करें।  आनंद कुमार ने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव-2012 में जिला ऊना में 73.74 प्रतिशत मतदान हुआ था, जिसमें महिलाओं की भागीदारी 78 प्रतिशत, जबकि पुरुषों की 69 प्रतिशत रही थी। उन्होंने महिलाओं से स्वयं मतदान कर अन्यों को भी मतदान की महत्ता बताते हुए मतदान के लिए प्रेरित करने का आह्वान किया। इसी बीच  उपस्थित महिलाओं को वीवीपैट मशीन की जानकारी भी दी गई तथा बताया कि इस बार मतदान अपनो वोट डालने के साथ-साथ वीवीपैट मशीन पर उम्मीदवार का क्रमांक, नाम तथा चुनाव चिन्ह को देख सकेंगे जो महज सात सेकंड के लिए ही दिखाई देगा।