मतियाना में वालीबाल बास्केटबाल प्रतियोगिता शुरू

मतियाना – मां माहेश्वरी सामाजिक एवं खेल कल्याण समिति मतियाना द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के प्रांगण में दो दिवसीय नार्थ जोन स्पोर्ट्स मीट के तहत वालीबाल व बास्केटबाल प्रतियोगिता का शनिवार को शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत कलजार सुमित्रा चंदेल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहीं। इसके अलावा इनके साथ मंच पर क्लब के अध्यक्ष कर्नल पूर्ण चंदेल, को-आपरेटिव सोसायटी मतियाना के अध्यक्ष देवी सिंह वर्मा, डा. ज्ञान ठाकुर, कली राम चंदेल, मस्त राम रायटा आदि गणमान्य उपस्थित रहे। स्पोर्ट्स क्लब के सचिव अमी चंद चंदेल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में उत्तर भारत की वालीबाल में आठ और बास्केटबाल में आठ तथा बास्केटबाल महिला वर्ग में छह चयनित टीमें भाग ले रही हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता के समापन पर सुमन रावत उपाध्यक्ष युवा खेल एवं कल्याण सेवा प्रदेश भी विशेष रूप से शामिल रहेगी। ज्ञात रहे कि मतियाना में स्पोर्ट्स क्लब द्वारा हर वर्ष खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जिसमें बाहरी राज्यों से भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी आकर भाग लेते हैं। मतियाना के लोगों में पहले से ही खेल के प्रति भारी प्रेम है। मतियाना से कई खिलाडि़यों ने वालीबाल तथा बास्केटबाल में भारतवर्ष में अपना नाम कमाया है। मतियाना ने स्व-गंगाराम चंदेल जैसे खिलाड़ी देश को दिए है, जिन्होंने वालीबाल में विदेश में जाकर भारत का नेतृत्व कर क्षेत्र का नाम रोशन किया।