मवांसिंधिया स्कूल ओवरआल चैंपियन

By: Oct 2nd, 2017 12:05 am

गगरेट —  गगरेट प्रथम की खडं स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो  गया है। इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष सुनीता देवी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। प्रतियोगिता में मुख्यातिथि ने 11 हजार की राशि भेंट की। महिला विंग अध्यक्षा सुनीता देवी ने खिलाडि़यों  को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों से सर्वांगीण विकास होता है। खेलें जीवन का अभिन्न अंग हैं, हमें पढ़ाई के साथ-साथ खेलों की ओर भी विशेष ध्यान देना चाहिए। अंत में खिलाडि़यों को मुख्यातिथि ने इनाम बांटे। 23वीं  खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में वालीबाल लड़कों के वर्ग में मवांसिंधिया विजेता, खड्ड उपविजेता बना। लड़कियों के वर्ग की वालीबाल प्रतियोगिता में मवांसिंधिया, कलोह, खो-खो लड़के की प्रतियोगिता में विजेता पिरथीपुर, उपविजेता ढक्की, खो- खो लड़कियों की प्रतियोगिता में विजेता कलोह, उपविजेता पिरथीपुर, लड़कों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढेड़ा राजपूतां विजेता, उपविजेता मवांसिंधिया, लड़कियों की बैडमिंटन प्रतियोगिता में बढेड़ा राजपूतां विजेता, उपविजेता मवांसिंधिया की टीम रही। इसके अलावा लड़कों की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता मवांसिंधिया, घनारी, लड़कियों की कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता मवांकहोलां, उपविजेता बढेड़ा राजपूतां, एथलेटिक्स 50 मीटर दौड़ लड़कों के वर्ग में नंदन प्रथम घनारी, दितीय अंकुश कलोह, तृतीय रोहित कुमार कलोह, 50 मीटर दौड़ लडकियां के वर्ग में प्रथम खुशबु बढेड़ा राजपूतां, दितीय ईशा जसवाल कलोह, तृतीय अंजलि बढेड़ा राजपूतां, 100 मीटर दौड़ लड़कों के वर्ग में प्रथम नंदन घनारी, दितीय अंकुश कलोह, तृतीय रोहित कुमार कलोह, 100 मीटर दौड लड़कियां के वर्ग में प्रथम राजेश्वरी कलोह,  द्वितीय आंचल बढेड़ा राजपूतां, तृतीय जिया कलोह, 200 मीटर दौड़ में लड़कों के वर्ग में प्रथम करनैल  मवांसिंधिया, द्वितीय अंकुश कलोह, तृतीय शानपाल  मवांसिंधिया, लड़कियों में प्रथम गुंचा बढेड़ा राजपूतां, द्वितीय राजेश्वरी कलोह, तृतीय ईशा कलोह, 1500 मीटर लड़के प्रथम शगुन  मवांसिंधिया, दितीय अंकुश कलोह, तृतीय हर्ष  मवांसिंधिया, लड़कियां प्रथम मधु  मवांसिंधिया द्वितीय भावना खड्ड, तृतीय संजना खडड, लंबीकूद लड़के प्रथम करनैल  मवांसिंधिया, द्वितीय नंदन घनारी, तृतीय कार्तिक ढक्की, लड़कियां प्रथम पूजा मवांकहोलां, द्वितीय किरण खड्ड, तृतीय रीता बढेड़ा राजपूतां, ऊंची कूद लड़कों की प्रतियोगिता में प्रथम करनैल  मवांसिंधिया, द्वितीय शंकर मवांकहोलां, तृतीय रोहित मवांकहोलां, लड़कियों में प्रथम रीभा मवांकहोलां द्वितीय पूजा बढेड़ा राजपूतां, तृतीय संजना खड्ड, बेस्ट एथलीट लड़कों मेंकरनैल  मवांसिंधिया, बेस्ट एथलीट लड़कियां में रीभा मवांकहोलां,  सांस्कृतिक कार्यक्रम सोलोसांग में प्रथम दौलतपुर, द्वितीय मारवाड़ी, ग्रुप सांग प्रथम मरवाड़ी, द्वितीय ढक्की, भाषण प्रतियोगिता में प्रथम मरवाड़ी, द्वितीय गगरेट, फोक डांस में प्रथम मरवाड़ी, द्वितीय पिरथीपुर, वन एक्ट प्ले में प्रथम पिरथीपुर। ओवरआल ट्राफी पर  मवांसिंधिया ने कब्जा किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App