महर्षि वाल्मीकि की राह पर चलने का संदेश

तलवाड़ा — महर्षि वाल्मीकि जयंती के उपलक्ष्य में वाल्मीकि सभा तलवाड़ा की ओर से धार्मिक प्रोग्राम का आयोजन स्थानीय वाल्मीकि मंदिर सेक्टर चार में किया गया। कार्यक्रम में हलका दसूहा विधायक अरुण मिक्की डोगरा ने बतौर मुख्य मेहमान शिरकत की और झंडे की रस्म अदा की। इस अवसर विधायक डोगरा ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाओं का अनुसरण करना समय की जरूरत है। हम सबको महर्षि वाल्मीकि जी की शिक्षाओं पर चल कर एक बढि़या समाज की रचना करने का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर सभा के प्रधान विजय थापर बिल्ला, जरनैल सिंह चेयरमैन, दीप सनोत्तरा, सुरिंदर शिंदा, दीपक थापर, सन्नी, संजय, विजय शर्मा एमडी, अजय कंवर, प्रतिश कालिया, राम प्रसाद शर्मा, सन्नी अरोड़ा,  संजीव प्रधान, रॉकी चड्डा व विकास गोगा आदि हाजिर थे।