मांगों को लेकर हड़ताल 24 को

रोनहाट – हिम शक्ति प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड सैंज खड्ड में वर्कर्स यूनियन सैंज खड्ड के प्रधान मोहर सिंह राणा की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई, जिसमें वर्कर्स यूनियन द्वारा कंपनी प्रबंधक को 20 अप्रैल व सात अगस्त, 2017 को भी मांग पत्र दिए गए थे, जिसमें कई मुद्दे उठाए गए थे। गौर हो कि इन मुद्दों को लेकर कंपनी के प्रबंधक द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। कंपनी प्रबंधक द्वारा अपने चेहते रिश्तेदारों को प्रोजेक्ट में सितंबर, 2015 को बिना किसी विज्ञापन के भर्ती किया गया। उसे कंपनी प्रबंधक ने पहले ट्रेनिंग के पद पर भर्ती किया व बाद में सीधा आपरेटर पद पर रखा गया, जबकि वर्ष 2010 से कार्य कर रहे कर्मचारियों के साथ प्रबंधक द्वारा सौतेला व्यवहार किया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया कि 24 अक्तूबर, को कर्मचारियों द्वारा इन मुद्दों को लेकर पूरे दिन चौबीस घंटे हड़ताल की जाएगी, जिसके लिए स्वयं कंपनी प्रबंधक जिम्मेदार होंगे। बैठक में महासचिव बारू राम शर्मा, उपप्रधान बलबीर राणा, कोषाध्यक्ष नरिया राम राणा व जगत सिंगटा, नारायण सिंगटा, अजय सिंगटा, प्रताप सिंह, विरेंद्र जैलदार, परमानंद, इंद्र सिंह आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।